कोरोना काल की तीनों लहरों में राज्य सरकार के अस्पतालों, कोविड अस्पतालों व दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनधिमण्डल ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को उन 2200 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची सौंपी, जिन्होंने कोविड की तीनों लहरों में राज्य सरकार के अस्पतालों में कोविड सेंटरों में व दून मैडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दी व इनके समायोजन के लिए सरकार काम करें इसके लिए कांग्रेस का सहयोग मांगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी कोविड काल के फ्रंट लाइन वर्कर्स के समायोजन के लिए सरकार पर हर संभव दबाव बनाएगी। उन्होंने कहा कि कल ही इस संदर्भ में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से बातचीत की और तत्काल उन तमाम फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों को समायोजित करने की मांग की गई जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कल वे इस संबंध में दून मैडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से भी मुलाकात कर दून मैडिकल कॉलेज के कोविड काल के उन 612 स्वास्थ्य कर्मियों के बारे में वार्ता करेंगे जिन्होंने कोविड की तीनों लहरों में अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा की। धस्माना ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि अगर सरकार ने जल्दी समायोजन न किया तो कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रशांत नौटियाल, श्रुति रावत व अभिषेक कैंतुरा शामिल थे।
+ There are no comments
Add yours