श्रीनगर:- लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा पूरी तरह से तैयार है। भाजपा राज्यभर के सभी लोकसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव कार्यालय खोल दिए हैं। गुरुवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी लोकसभा चुनाव कार्यालयों का वर्चुअली शुभारंभ किया। पौड़ी लोकसभा का मुख्य कार्यालय श्रीनगर में खुला, जिस शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवम पौड़ी लोकसभा सह प्रभारी हेमंत द्विवेदी ने प्रतिभाग किया। प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि पौड़ी लोकसभा के साथ पूरे राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार है। लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तराखंड में हो रहे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने वाली है। वही राष्ट्रीय स्तर के मुद्दो और योजनाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाने का कार्य करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है। वही जनहित में देश की देवतुल्य जनता के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना और डिजिटल इंडिया समेत कई योजनाएं हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी के प्रयासों से देश के आमजन को सामाजिक और आर्थिक स्तर पर समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नारी शक्ति, जल जीवन, स्वरोजगार और अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि देशहित के लिए पीएम मोदी की गारंटी ही काफी है। उत्तराखंड की जनता ने पाँचों की पाँचों सीट मोदी जी की झोली में डालने का मन बना लिया इस अवसर पर प्रभारी पुष्कर सिंह काला संयोजक विजय कपरवान विधायक कर्णप्रयाग अनिल नोटियाल, विधायक रूद्रप्रयाग भरत चौधरी , विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, विधायक देवप्रयाग विनोद कन्डारी ज़िलाध्यक्ष रोड़ी सुषमा रावत ज़िलाध्यक्ष रूद्रप्याग महावीर पंवार, ज़िलाध्यक्ष चमेली रमेश मेखुरी दायित्वधारी चण्डीप्रसाद भट्ट ज़िला पंचायत अध्यक्ष पौडी शांति देवी लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours