प्रदेश युवा कांग्रेस ने नशा नहीं, रोजगार दो मुहिम के तहत बुधवार को सचिवालय कूच किया। विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भी शामिल हुए। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रेंजर ग्राउंड से सचिवालय कूच किया गया।
प्रदर्शन में प्रदेश भर से युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार छात्र संघ, निकाय, पंचायत व सहकारिता चुनाव कराने से बच रही है। बेरोजगार युवा नौकरी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है। इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सचिवालय घेराव किया।
+ There are no comments
Add yours