भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दूसरे दिन आज हुई कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कहा गया है कि सांसद और विधायक कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।ऐसे बूथों को चिह्नित करने समेत अन्य कार्य जुलाई तक पूरे होंगे।
वहीं कार्यक्रम में मिशन-2024 को लेकर भी मंथन हुआ है। सफलता के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं, उस पर विचार-विमर्श हुआ। सांसदों के पास सौ और विधायकों के पास 25 कमजोर बूथों की जिम्मेदारी होगी। बूथ को चिह्नित करते समय एक ही बूथ सांसद-विधायक के पास न हो, उस पर बातचीत हुई। इसके बाद हार के कारणों समेत अन्य पहलुओं को पता कर कार्य होगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक को तय कर जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा हुई है। जिला प्रभारियों को विधानसभा स्तर और जिलाध्यक्ष को मंडल स्तर पर भेजे जाने की चर्चा हुई। मन की बात कार्यक्रम का विषय भी आया। इसमें मन की बात के जिला संयोजक के कार्य संतोषजनक न होने की बात सामने आई।
+ There are no comments
Add yours