आज 1,516 मतदान केंद्रों पर होगा वोटिंग, 18 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए बृहस्पतिवार को 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें 1,120 पुलिस बल, 24 कंपनी पीएसी, 4,352 होमगार्ड, 2,550 पीआरडी जवान और 300 वन कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा चेकिंग बैरियरों पर क्यूआरटी व अन्य पुलिस बल की तैनात रहेगी।

बुधवार को चुनाव में पुलिस की अब तक की कार्रवाई के बारे में डीजीपी दीपम सेठ ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं। इनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं।

पुलिस की ओर से इन सभी मतदान स्थल का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। प्रदेश में 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इनमें 117 बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। बाकी बैरियरों पर वीडियो कवरेज की जा रही है। प्रदेशभर में 105 मोबाइल टीम और 109 क्यूआरटी काम कर रही हैं।

अब तक की पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने निकाय चुनाव के दौरान अब तक 89.50 लाख रुपये की शराब पकड़ी है। इससे संबंधित 591 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें 603 तस्कर गिरफ्तार हुए। इस दरम्यान 13 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ भी पकड़े गए। इनमें 209 मुकदमों में 301 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियान चलाकर 11,196 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए। करीब नौ हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया। 1,255 गैर जमानती वारंटों को अमल कराया गया जबकि 124 फरार अपराधियों को पकड़ा गया। 204 के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई।

 

 

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours