38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मशाल रैली 26 दिसंबर से हल्द्वानी से शुरू, उत्तराखंड के 99 स्थानों पर जागरूकता फैलाएगी

उत्तराखण्ड:-  आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल  (टॉर्च) अब उत्तराखण्ड के कोने-कोने में घूम घूमकर  रोशनी फैलाने के लिए तैयार है। आगामी गुरुवार यानी 26 दिसंबर से मशाल रैली की शुरुआत हल्द्वानी से होने जा रहा है। इसके बाद सभी 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल घूम घूमकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगी।

मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है। यह मशाल रैली 26 दिसंबर से 27 जनवरी के बीच 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मशाल रैली की समाप्ति के अगले दिन यानी 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ होगा। मशाल रैली के रूट प्लान में सभी 13 जिलों को कवर किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा 14-14 स्थान अल्मोड़ा व पौड़ी जिलों में चयनित किए गए हैं।  कार्यक्रम के अनुसार मशाल रैली प्रत्येक जिले में दो से तीन दिन तक ही घूमेगी।

मशाल रैली के तय रूट के  अनुसार 26-27 दिसंबर 2024 को नैनीताल जिले में हल्द्वानी, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट, भवाली, नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर

ऊधमसिंहनगर जिले में 28-29 दिसंबर 2024 को काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, सितारगंज, खटीमा

चंपावत में (30-31 दिसंबर 2024) बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट

पिथौरागढ़ में (01-02 जनवरी 2025) पिथौरागढ़, मूनाकोेट, कनालीछीना, धारचूला, जौैलजीबी, मदकोट, मुनस्यारी, थल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट

अल्मोड़ा जिले में (03 से 05 जनवरी 2025) दन्या, लमगड़ा, अल्मोड़ा, ताकुला, हवालबाग, तारीखेत, तिपोला, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया, द्वाराहाट, सोमेश्वर, कौसानी

बागेश्वर जिले में (06 से 08 जनवरी 2025) गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, ग्वालदम

चमोली में (09 से 11 जनवरी 2025) देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर, पोखरी

रुद्रप्रयाग जिले में (12 से 14 जनवरी 2025) पोखरी, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली

टिहरी जिले में (15 से 16 जनवरी 2025) घनसाली, नई टिहरी, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा

उत्तरकाशी में (17 से 19 जनवरी 2025) चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव

हरिद्वार जिले में (20-21 जनवरी 2025)

हरिद्वार, भगवानपुर, रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार

पौड़ी जिले में (22 से 24 जनवरी 2025) पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश और

देहरादून में (25 से 27 जनवरी 2025) रहेगा।

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अमित सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल रैली का शुभारंभ हल्द्वानी से किया जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मशाल रैली पूरे उत्तराखण्ड मेें घूमेगी। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार केे लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours