उत्तर प्रदेश:- छत्तीसगढ़ जा रहे शिक्षक की कार के ऊपर सरिया लदा ट्रक पलट गया। हादसे में शिक्षक, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी घायल है। हादसा मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ। अतर्रा कोतवाली के शास्त्री नगर निवासी रामप्रताप द्विवेदी के बेटे कुलदीप द्विवेदी (38) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर स्थित नवोदय विद्यालय में खेल शिक्षक थे। गर्मी की छुट्टियों में कुलदीप परिवार समेत घर आए थे।
शनिवार को वह पत्नी रुचि (35), पुत्र गोपाल (10) और पुत्री गौरी (4) के साथ कार से वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के पथरहटा टोल प्लाजा के पास ओवरटेक करने के दौरान सरिया लदे ट्रक का पहिया निकल गया। इससे बेकाबू ट्रक कार के ऊपर पलट गया। इस हादसे में कुलदीप, पत्नी रुचि और पुत्र गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
झटका लगने से बेटी गौरी कार की सीट के नीचे गिर जाने से बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन बुलाकर कार पर पलटे ट्रक को हटाया गया। कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से गौरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से चार साल की बच्ची डरी-सहमी है।
+ There are no comments
Add yours