राष्ट्रीय

चोरी के बंटवारे को लेकर हुई दो दोस्तों की लड़ाई, 20 बार गोद चाकू

सनलाइट कॉलोनी इलाके में चोरी के छह हजार रुपयों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपने ही दोस्त की नृशंस हत्या कर दी। उसे पहले चाकू से 20 बार गोदा। इसके बाद उसकी गर्दन काट दी। यही नहीं रजाई में लपेट कर युवक को जिंदा जला दिया। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को शुरू में लगा कि रजाई में आग लगने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता लगा कि हुसैन की हत्या की गई है। इसके बाद दक्षिण-पूर्व की जिला पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी खुदुस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बेरहमी से हत्या व शव को जलाने की बात की पुष्टि की है।

साउथ-ईस्ट जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को 29 सितंबर को सुबह 8:32 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। फोन करने वाले भलस्वा डेयरी निवासी सुनील पुत्र किशन आनंद ने बताया कि अंडरपास में एक आदमी की लाश पड़ी है। वह आधी जली हुई है। सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। महारानी बाग अंडरपास, रिंग रोड में करीब 25 वर्ष के एक लड़के का शव एक गद्दे पर जली हुई अवस्था में मिला। शव पूरी तरह जल चुका था। मृतक की पहचान इंद्रा गांधी कैंप-2, तैमूर नगर, दिल्ली निवासी हुसैन (24) पुत्र नूर इस्लाम के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लगा कि रजाई में धूम्रपान करने की वजह से आग लग गई और पीड़ित जल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आठ नवंबर को मिली। रिपोर्ट में हत्या करने की बात कही गई। इसके बाद जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने जिले में कई टीमों को गठन कर आरोपी को तुरंत पकड़ने के सख्त आदेश दिए। सफलता जिले की नारकोटिक्स यूनिट को मिली। यूनिट ने कुछ ही घंटों में आरोपी आईजी कैंप तैमूर नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली निवासी खुदुस पुत्र सुरफ फराजी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि दोनों जिगरी दोस्त थे। साथ ही चोरी की वारदात करते थे। चोरी के छह हजार रुपये के बंटवारे को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। आरोपी के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

उत्तराखंड में मसाज पार्लर में देह व्यापार रोकने के लिए राज्य महिला आयोग ने बनाए नए दिशा-निर्देश

उत्तराखंड में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा रोकने के लिए राज्य…

12 hours ago

केदारनाथ उपचुनाव की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, 8 एफएसटी और 10 एसएसटी टीमें बनाई गईं

केदारनाथ:-  केदारनाथ उपचुनाव के लिए जिले को 27 सेक्टर और दो जोन में बांटा गया…

12 hours ago

दून में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत, कप्तान अजय सिंह ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

देहरादून:-  देहरादून करीब 01.33 AM पर ONGC चौक के पास वाहन दुर्घटना की सूचना थाना…

12 hours ago

केदारनाथ उपचुनाव में सीएम धामी ने बाइक रैली में लिया हिस्सा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में दिखाया जोश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में पहुंचे।…

13 hours ago

दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, 17 जनवरी को आएगी पहली सूची

दिल्ली:-  दिल्ली के 1700 निजी स्कूलों के नर्सरी दाखिले की दौड़ 28 नवंबर से शुरू…

14 hours ago