शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया, उत्तराखंड से हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी का चयन किया गया, जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है। हर साल इसमें विभिन्न मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है, इस साल देशभर के तमाम शिक्षकों के साथ प्रदेश के 2 शिक्षकों को भी इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
+ There are no comments
Add yours