उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनजातीय कल्याण विभाग के तहत सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 और सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी।
10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा अगले साल 23 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। इस भर्ती में राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हिसाब से पदों का विवरण दिया है लेकिन साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है कि यह आरक्षण हाईकोर्ट में दायर याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।
भर्ती के लिए आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित व ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देना होगा। आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी किया है।
+ There are no comments
Add yours