प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ी और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर शटलर लक्ष्य सेन को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा। राज्य के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
इसी क्रम में अब उत्तराखंड का एक युवा खेल जगत के सर्वश्रेष्ट सम्मान में से एक “अर्जुन अवार्ड” से उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित करेगा। मूल रूप से अल्मोड़ा में जन्मे जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
लक्ष्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे इस सम्मान के लिए चयन होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आगे भी लिखते हैं कि 14 नवंबर के दिन ही उनके प्यारे दादाजी सी.एल सेन जी का स्वर्गवास हुआ था और यह कितना संयोग है कि 14 नवंबर को ही इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है।उन्होंने यह सम्मान अपने दादा जी को समर्पित किया है।
अभी हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लक्ष्य सेन में बैडमिंटन के पुरुष एकल फाइनल में गोल्ड जीता था और यह उनका पहला कॉमनवेल्थ गेम था जिसमें उन्होंने प्रतिभाग किया था।
लक्ष्य सेन की उम्र अभी 21 वर्ष है वह मात्र 3 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलते थे। लक्ष्य सेन ने 21 वर्ष की उम्र में ही कई गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। लक्ष्य सेन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आज यह मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:-https://uttarakhandjagran.co.in/cm-holds-review-meeting-with-school-education-department/
+ There are no comments
Add yours