जौलीग्रांट एयरपोर्ट:- उत्तराखंड में जल्द G-20 Summit ऋषिकेश में आयोजित होने जा रहा है। जी-20 के आगामी कार्यक्रम और विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए एकबार फिर धामी सरकार पूरी तरह तैयार है।
वहीं देश विदेश से आए मेहमानों का स्वागत भी भव्य तरीके से होगा, इसकी तैयारियां सरकार द्वारा जोरों शोरों से शुरू हो गई है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र की दीवारों और पार्क को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। यह काम काफी हद तक पूरा किया जा चुका है और खासकर एयरपोर्ट की दीवारें उत्तराखंड की शैली से रंगा रंग नए रूप में मन को मोह रही हैं।
13 जिले, 13 डेस्टिनेशन की थीम
गुरुवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सुंदरीकरण के कार्यों का जायजा लिया। उपाध्यक्ष तिवारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम समेत अन्य थीम की पेंटिंग बेहतर ढंग से तैयार की गई हैं। एयपोर्ट में उत्तराखंड के 13 जिले, 13 डेस्टिनेशन की थीम पर पेंटिंग कराई गई है। यहां के पार्क को भी बेहतर बनाया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों के किनारे की दीवारों को साफ सुथरा बनाने के साथ ही सुंदरीकरण कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। जौलीग्रांट एयर पोर्ट के साथ ही ऋषिकेश की तरफ़ जाने वाली सड़क और ऋषिकेश में भी सुंदरीकरण का कार्य एमडीडीए द्वारा किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के कारीगर द्वारा पेटिंग को दिया अंजाम
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मध्य प्रदेश से आए कारीगर इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। इसमें 13 जनपदों के प्रमुख स्थानों के दृश्य सुंदरता के साथ बनाए गए हैं। जो मनमोहक दिखने के साथ ही पर्यटकों के अलावा जी 20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को भी आकर्षित करेंगे। जिससे उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस कलाकृतियों में चारधाम के साथ ही सुरकंडा माता मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, डोबरा चांठी पुल, ओली स्थित आइस स्केटिंग के दृश्य, टिहरी झील, चंद्रबदनी मंदिर, राष्ट्रीय पार्क में विभिन्न पशुओं के चित्र, होम स्टे के साथ ही हर जनपद के विश्वविख्यात मंदिर ,सभ्यता, आदि को बखूबी दर्शाया गया है। उन्होंने इस कार्य में लगे कारीगरों की बेहतरीन कलाकारी को लेकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
+ There are no comments
Add yours