उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक मंदिर में शिवलिंग पर अराजकतत्व द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। रविवार को इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के मंछना गांव का है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक मंदिर में स्थापित शिवलिंग के साथ अभद्रता कर रहा है। हरकत करने वाला आरोपी शराब के नशे में बताया जा रहा है। कुछ देर बाद वह शिवलिंग के पास ही लेट जाता है। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कुछ ही देर में यह वायरल हो गया।
वीडियो देखने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी ली। इसके बाद आरोपी की तलाश में जुट गई। थाना प्रभारी सविता सेंगर ने बताया कि वीडियो संज्ञान में है। लेकिन, उसमें हरकत करने वाला पहचान में नहीं आ रहा है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही हरकत करने वाले को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिन पूर्व एलाऊ थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर पर एक युवक अश्लील डांस कर रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गांव मंछना निवासी आरोपी करू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उसे चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया था। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम…
मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं में आ रही अड़चनों को दूर…
शहर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए सरकार ने चंचल डेयरी से आराघर…
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित गोसाईंदासपुर में 11 साल की एक मासूम बच्ची…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने एक…
देवघर के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास देवघर-हंसडीहा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक…