रोहतांग (लाहौल-स्पीति):- अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में पर्यटन कारोबारियों ने बुधवार को सफाई अभियान चलाया। नॉर्थ पोर्टल में फैले कचरे को उठाकर बोरियों में भरकर एकत्रित किया गया। गौरतलब है कि नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। लिहाजा, कारोबारी सप्ताह में एक बार कुछ समय निकाल कर सफाई कर रहे हैं। फूड वेंडर के अध्यक्ष सोनम गयुरमेद ने कहा कि कोकसर पंचायत से जुड़े कारोबारियों ने बुधवार को सफाई अभियान चलाया और आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।
अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर सफाई अभियान, पर्यटन कारोबारियों ने कचरे को व्यवस्थित किया, पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर
Uttarakhand Jagran
http://uttarakhandjagran.co.in
हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।
संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184
+ There are no comments
Add yours