श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा इसी सप्ताह से शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि डीजीसीए की टीम इस सप्ताह गोविंदघाट और घांघरिया के हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दे देगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास परिषद (यूकाडा) के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि डीजीसीएस के परीक्षण के बाद यहां से हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाता है। इस वर्ष केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू हो चुका है। सात हेली कंपनियां केदारघाटी के नौ हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन कर रही हैं।
केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग फुल चल रही है। अब हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में यहां के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाना है। यहां से एक हेली कंपनी को टेंडर दिया गया है। अभी हेमकुंड साहिब में जगह-जगह बर्फ जमी है और मौसम भी बार-बार बदल रहा है। इस कारण अभी वहां हेली सेवा शुरू नहीं हो पाई है।
+ There are no comments
Add yours