उत्तराखण्ड

धामी मंत्रिमंडल का विस्तार नवरात्र में, दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मंत्रिमंडल पर बैठक

देहरादून:-  धामी मंत्रिमंडल का विस्तार नवरात्र में हो सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार को दिल्ली दौरे को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। मंत्रिमंडल में पांच मंत्री पद रिक्त चल रहे हैं, जिन्हें भरा जाना है। साथ ही मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में अंतिम दौर का विमर्श कर सकते हैं। मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को ओडिशा जा रहे हैं और दोपहर बाद दिल्ली लौट आएंगे। रात्रि विश्राम वह दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में करेंगे। उनके दिल्ली प्रवास को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर फिर से चर्चा प्रारंभ हो गई है।

असल में बदली परिस्थितियों में मंत्रिमंडल का विस्तार आवश्यक हो गया है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में रिक्त मंत्री पदों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत सात मंत्री ही हैं। ऐसे में कामकाज का बोझ भी बढ़ा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे में भाजपा में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत अन्य नेताओं से भेंट की थी।

यही नहीं, इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी संकेत दिए थे कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए उपयुक्त समय है और यह होना तय है। इससे राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई थी। कुछ विधायकों ने दिल्ली दौड़ भी लगाई। ये बात अलग है कि तब होली के त्योहार को देखते हुए यह विषय टल गया। अब जबकि मुख्यमंत्री फिर से दिल्ली पहुंच रहे हैं तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज होने लगी है। माना जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में अंतिम दौर की चर्चा कर सकते हैं। उधर, दिल्ली में मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संपर्क करने पर संकेत दिए कि नवरात्र में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

थिएटर नहीं, ओटीटी पर रिलीज़ होगी राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ़’

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने बीते दिन Pok…

11 hours ago

तनाव के बादल: करतारपुर साहिब की यात्रा रोकी गई, श्रद्धालु निराश

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बुधवार को सुरक्षा कारणों के चलते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के…

11 hours ago

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बलूचों का पलटवार, पाक आर्मी की गाड़ी उड़ा दी

भारत ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पीओके के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर…

13 hours ago

गृहमंत्री अमित शाह का एक्शन: ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमावर्ती राज्यों को निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को भारत की…

14 hours ago

पीएम मोदी की रैली: रोहतास में स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का आकलन

बिहाररोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को…

14 hours ago

अलीगढ़ में कोहराम: कैंटर ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, 5 की मौत

अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर…

14 hours ago