हरदोई:- कांवड़ियों की पिकअप में बंधे डीजे की रॉड ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गई। इसके कारण करंट उतरने से पिक अप पर पीछे बैठे चार बच्चों समेत पांच लोगों को करंट लग गया और यह लोग उछलकर पिकअप से गिर पड़े। पांचों को अलग अलग प्राइवेट अस्पतालों में ले जाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना का पता चलने पर सीओ बघौली और सीओ संडीला मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली।
खजोहना गांव से हर साल कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए कन्नौज के मेहंदीघाट जाते हैं। यहां गंगा जल लेकर मल्लावां के सुनासीरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद वापस अपने गांव जाते हैं। रविवार शाम एक पिकअप पर डीजे बांधने के बाद लगभग 25 कांवड़िए पैदल जा रहे थे। डीजे के पास ही खजोहना निवासी पिंटू (28), राधे का पुत्र अंकित उर्फ छोटू (5), पंकज का पुत्र प्रीत (6), जैतपुर निवासी राजेश का पुत्र राहुल (12), हुल्ली का पुत्र प्रिंस (5) पिकअप में बैठे थे। खजोहना जैतपुर मार्ग पर डीजे के ऊपर की ओर लगी रॉड ऊपर से निकली 11 हजार लाइन से छू गई।
इसके कारण डीजे और पिकअप में करंट दौड़ गया। करंट लगने से पिकअप पर बैठे सभी पांच लोग उछल उछलकर सड़क पर गिरे और बेहोश हो गए। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। कांवड़ियों ने राहुल और प्रिंस को गौसापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में, जबकि अंकित, प्रीत और पिंटू को गौसगंज के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का पता लगने पर सीओ बघौली विनोद दुबे मौके पर पहुंच गए। प्राईवेट अस्पताल में झुलसे लोगों का हाल लेने के बाद पिंटू को संडीला सीएचसी और वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया। सीओ संडीला सतेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।
कांवड़ यात्राएं शुरू होने से पहले डीएम एमपी सिंह ने तीन बैठकें तैयारियों को लेकर की। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों पर रहा। डीएम कहते रहे कि झूलते तारों को विभागीय अभियंता दुरुस्त करा लें। पुलिस को भी नसीहत दी जाती रही कि ज्यादा ऊंचे डीजे पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली पर न बांधे जाएं। इसको लेकर लोगों को जागरुक भी किया जाए, लेकिन फिर भी मातहतों ने ध्यान नहीं दिया और घटना हो गई।
+ There are no comments
Add yours