ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और बॉलीवुड फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कमाई के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ से पीछे चल रही है। जानिए, इनके अलावा बाकी फिल्में कमाई के मामले में कहां खड़ी हैं?
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 43.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 105.5 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी पहले दिन इस फिल्म ने 89 करोड़ से अधिक की कमाई की है, ऐसा फिल्म के मेकर्स का दावा है।
जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे काफी कमजोर है। जान्हवी और वरुण की फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 14.5 करोड़ रुपये हुआ है।
पवन कल्याण की साउथ इंडियन फिल्म ‘ओजी’ का कलेक्शन भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ के बाद कम हो गई है। फिल्म ‘ओजी’ ने 9वें दिन में आकर 4.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 174.05 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उससे लगता है कि कुछ दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 15वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 104.15 करोड़ रुपये हो गया है। हर दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति…
बरेली में मजार की आड़ में अवैध तरीके मार्केट बनाने के सवाल पर नगर विकास…
आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला…
'कांतारा चैप्टरा 1' फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। रिलीज के पहले दिन…
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले की विपक्षी…