देश-विदेश

नगर निगम घोटाले में पुलिस ने लसुड़िया में ठेकेदार राहुल वड़ेरा के कमरे की तलाशी ली, दो ठेकेदार गिरफ्तार

नगर निगम के 100 करोड़ रुपये के घोटाले में रविवार को ठेकेदारों के घर पुलिस ने छापे मारे और निगम से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। पुलिस लसुड़िया क्षेत्र की अपटाउन टाउनशिप पहुंची और ठेकेदार राहुल वड़ेरा के कमरों की तलाशी ली। इसके बाद शाम को पुलिस ने आईटी पार्क चौराहे से दो ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पांच फर्मों व उनके मालिकों को आरोपी बनाया गया है।

गिरफ्तार दोनों ठेकेदारों मोहम्मद साजिद और मोहम्मद जाकिर ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था, लेकिन कोर्ट ने आवेदन नामंजूर कर दिया। इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों से घोटाले के मास्टर माइंड के बारे में पूछताछ करेगी। घोटाले के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

चार करोड़ का एक और घोटाला सामने आया
जिन फर्मों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनका एक और घोटाला सामने आया है। ट्रेंचिंग ग्रााउंड में लैंडफील साइट का ठेका इन फर्मों को मिला था, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। इन ठेकेदारों ने  ड्रेनेज ही नहीं, बागीचों के निर्माण, सार्वजनिक शौचालय के निर्माणोंं के ठेके भी लिए और काम पूरे नहींं किए। उनके पुराने कामों की जांच भी की जा रही है। इस कारण घोटाले का आंकड़ा 100 करो़ड से ज्यादा का पहुंच सकता है।

निगम से जुड़े दस्तावेज जब्त
रविवार को ठेकेदारों के घर पुलिस ने छापे मारे और निगम से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। पुलिस लसुड़िया क्षेत्र की अपटाउन टाउनशिप पहुंची और ठेकेदार राहुल वड़ेरा के कमरों की तलाशी ली। पुलिस के साथ नगर निगम के अफसर भी पहुंचे थे। वढेरा के ठिकाने पर जाने के बाद पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली। पुलिस को नगर निगम से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। ठेकेदारों के विदेश भागने की आशंका के चलते पुलिस रेड कार्नर नोटिस भी जारी कराएगी। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने ठेकेदार फर्मों को ब्लैक लिस्टेड कर खातों से लेन देन पर रोक लगा दी है।

बता दें, एमजी रोड थाना पुलिस ने ड्रेनेज घोटाले में नींव कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद साजिद, ग्रीन कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद सिद्दीकी, किंग कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद जाकिर, क्षितिज इंटरप्राइजेस की रेणु वडेरा और जान्हवी इंटरप्राइजेस के राहुल वडेरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। रविवार सुबह मारे गए छापे में अपटाउन टाउनशिप में राहुल के घर पुलिस को वाहन और दस्तावेज मिले। पुलिस का एक दल खजराना क्षेत्र के मदीना नगर भी पहुंचा। यहां मोहम्मद साजिद और मोहम्मद जाकिर के घर के ठिकानों की तलाशी ली गई।

100 करोड़ तक पहुंचा घोटाला
आरंभिक रूप से 28 करोड़ का ड्रेनेज घोटाला 100 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है। नगर निगम ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में बड़े अफसरों पर कोई गाज नहीं गिरी है। अकाउंट सेक्शन के दो कर्मचारियों को हटाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेज दिया है। दोनों कर्मचारी सांठ-गांठ से बिल शाखा तक पहुंचे थे। घोटाले की फाइलें भी चोरी हो चुकी है और अफसर सफाई दे रहे हैं कि फाइलों पर उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

मुख्यमंत्री धामी की पहल से महिला समूहों को चारधाम यात्रा और पर्यटन से आर्थिक लाभ, ₹29.7 लाख शुद्ध लाभ

उत्तराखंड:- चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की…

16 hours ago

एम्स ऋषिकेश में एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन, बच्चों के इलाज के लिए नई उम्मीद

ऋषिकेश:-  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार…

16 hours ago

सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को जल्द विस्थापन करने को कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि…

17 hours ago

दिल्ली चुनाव 2025, आम आदमी पार्टी ने पीएसी बैठक में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित की

दिल्ली:- आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। आम आदमी…

19 hours ago

उप्र पुलिस सिपाही भर्ती, दस्तावेज परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए चयनित 1.74 लाख अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश :-  उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी…

19 hours ago

सिंचाई विभाग ने जमरानी बांध के लिए मार्ग विस्तार की योजना बनाई, 11 करोड़ का निवेश

उत्तराखंड:-  सिंचाई विभाग की जमरानी बांध परियोजना का कामकाज रफ्तार पकड़ रहा है। बांध निर्माण…

20 hours ago