एसएसपी देहरादून की रणनीति का कमाल, 15 हजार का ईनामी अंतरराज्यीय नकबजन गिरफ्तार

एसएसपी देहरादून की रणनीति का फिर दिखा कमाल

15 हजार का ईनामी अर्न्तराज्यीय नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में

नकबजनी की घटनाओ में विगत डेढ़ वर्षो से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

अभियुक्त द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ डोईवाला क्षेत्र में दिया था नकबजनी की अलग अलग घटनाओ को अजांम

घटना में अभियुक्त के 02 साथियो को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व उत्तराखण्ड के कई जनपदों तथा अन्य राज्यो में चोरी तथा नकबजनी के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत

 

कोतवाली डोईवाला

घटनाओ का विवरण :-

01- थाना डोईवाला पर दिनाक 15/03/2023 को वादिनी श्रीमती मीना गुसाई पत्नी जीतेन्द्र सिहं गुसाई निवासी वार्ड न0 10 नियर सपेर बस्ती नुन्नावाला भानियावाला, डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/03/23 को उनके परिवारजन अपनी भतीजी की नौकरी के सम्बंध मे सुबह 10 बजे के लगभग घर से विकासनगर देहरादून गये तथा शाम को 03 बजेे वापस आये तो उनके घर का ताला टुटा हुआ था एवं अज्ञात चोरो द्वारा घर से कीमती ज्वैलरी के चोरी कर ली है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 86/2023 धारा 380/454 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

02- दिनाक 15/03/2023 को वादी श्री तेजिन्दर सिहं पुत्र गुरूमेल सिहं निवासी जीवनवाला लालतप्पड डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना डोईवाला में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/03/23 को वह प्रातः 11:00 बजे अपने परिवार के साथ शादी मे डोईवाला गये थे तथा करीब 01.30 बजे जब अपने घर वापस आये तो उनके घर का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर से कुछ नकदी व ज्वैलरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 87/2023 धारा 380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त दोनो घटनाओ का अनावरण करते हुए दिनांक 21/03/2023 को डोईवाला पुलिस द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01- बरकत पुत्र जुमा बट्ट निवासी ग्राम गेरा पोस्ट व थाना बनी जिला कठूवा जम्मू उम्र 32 वर्ष एवं दिनांक 16/08/2024 को 02- जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पो0 बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्तों से पूछताछ में उक्त घटनाओ में शामिल एक अन्य अभियुक्त शहनवाज पुत्र स्व मौ0 सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर का नाम प्रकाश में आया था, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 15000/- रूपये का नगद पुरुस्कार घोषित किया गया था।

वर्तमान में वांछित/इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा निर्गत किये गये निर्देशो के क्रम मे वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना डोईवाला पुलिस तथा एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु मुखबिर तथा इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त घटनाओ में वांछित चल रहे 15 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त शाहनवाज को दिनांक 09-01-2025 को काशी परतापुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

शाहनवाज पुत्र स्व मो0 सफी निवासी ग्राम चलोग, थाना बनी, जिला कटुवा, जम्मू कश्मीर, उम्र 24 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-

1- मु0अ0स0- 86/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून
2 – मु0अ0स0-87/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून
3 -मु0अ0स0-10/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढवाल
4 -मु0अ0स0-11/23 धारा- 380/454/411 भादवि, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढवाल
5 -मु0अ0स0-05/23 धारा- 380/411 भादवि, थाना देवप्रयाग, टिहरी गढवाल
6 -मु0अ0स0-01/23 धारा- 380/411 भादवि, थाना नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल
7 -मु0अ0स0-99/23 धारा- 380/454 भादवि, थाना बैजनाथ, हिमाचल प्रदेश
8 -मु0अ0स0-01/23 धारा- 380/454 भादवि, थाना धर्मपुर, हिमाचल प्रदेश
9 -मु0अ0स0-01/23 धारा- 34/380/454 भादवि, थाना जोगेन्द्रनगर, हिमाचल प्रदेश
10-मु0अ0स0 – 421/23 धारा – 380/454/411 भादवि, थाना ऋषिकेश, देहरादून
11- मु0अ0सं0 86/2023 धारा – 380/454 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून
12- मु0अ0सं0 87/2023 धारा 380 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून

पुलिस टीम :-

01- निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई, प्रभारी कोतवाली डोईवाला
02-व0उ0नि0 शिशुपाल राणा, कोतवाली डोईवाला
03-उ0नि0 सुमित चौधरी-चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
04- कानि0 सुनित कुमार

एसओजी टीम

01-निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी
02-कानि0 मनोज कुमार
03-कानि0 सोनी कुमार
04-कानि0 नवनीत सिंह

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours