उत्तराखंड में नशे और नकली दवाइयों का गोरखधंधा तेजी से फैल रहा है। रुड़की में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बनाने का कच्चा माल बरामद किया है। उत्तराखंड एसटीएफ (उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स) और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हरिद्वार जिले के रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बंद पड़े 5 मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा।
इस दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नकली दवा बनाने का कच्चा माल,एक्सपायरी डेट की दवाएं बरामद की हैं। मौके से करीब पांच लाख से ज्यादा टैबलेट, कफ सीरप बरामद किए गए। मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। सभी गोदामों को सील कर दिया है।
+ There are no comments
Add yours