उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) परीक्षा के दौरान रविवार को बरेली होकर गुजरने वाली मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 32 ट्रेनें निरस्त रहीं। इसका सीधा असर बाकी ट्रेनों पर दिखा। ट्रेनों में सवार होने और सीट पाने के लिए अभ्यार्थियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। काशी विश्वनाथ और श्रमजीवी एक्सप्रेस को भीड़ के कारण जंक्शन पर तीन-तीन मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया। रेलवे की ओर से परीक्षा के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं किए जाने से बाकी ट्रेनों पर दबाव ज्यादा रहा।
पहली पाली में सुबह 11:30 बजे और दूसरी पाली में अपराह्न 4:30 बजे परीक्षा छूटने के बाद अभ्यार्थियों ने जंक्शन और बस अड्डों का रुख किया। दोपहर 12 से दो बजे और शाम पांच बजे से सात बजे तक जंक्शन पर काफी भीड़ रही। बरेली आने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, सहारनपुर, मुरादारबाद, रामपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज आदि जिलों के रहे। रोडवेज की ओर से रविवार को 10 रूटों पर 60 बसों के फेरे बढ़ाए जाने की वजह से सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर ज्यादा दबाव नहीं दिखा।
सोमवार को भी निरस्त रहेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
22490/89 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को निरस्त रही। सोमवार को भी यह ट्रेन निरस्त रहेगी। मंगलवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होता। इसके अलावा रविवार को 14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, 14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 12584 डबल डेकर एक्सप्रेस, 14524 हरिहर एक्सप्रेस, 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत अप-डाउन 32 ट्रेनें निरस्त रहीं।
इन ट्रेनों ने कराया इंतजार
रविवार को 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, 19269 मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट, 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस, 22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस, 15909 अवध-असम एक्सप्रेस ने दो घंटे तक इंतजार कराया।
+ There are no comments
Add yours