राजधनी पटना में फतुहा के फोरलेन बिरमानी चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार एक महिला की गिरकर मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चालक बाल-बाल बच गया। मृतक महिला की पहचान तेल्हारा थाना क्षेत्र के बढउना गांव की रहने वाली शर्मिला देवी (45) के रूप में हुई है। स्कूटी चालक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सुपहुली गांव का रहने वाला विवेक कुमार है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गुरुवार को फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित बिरमानी चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। महिला अपने एक साथी के साथ पटना से इस्लामपुर एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जा रही थी। उसी दरमियान बिरमानी चौक के पास दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।
वहीं, महिला के साथ रहे एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। दोनों कंकड़बाग स्थित सवेरा हॉस्पिटल में काम करते थे। ड्यूटी खत्म करने के बाद इस्लामपुर के लिए निकले थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई और कार्रवाई में जुट गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए NMC में भेज दिया गया है। वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। ट्रक और चालक के पहचान में पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी है।
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज (मंगलवार) हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पहले ही शेखपुरा जिले में अपराधियों का दुस्साहस…
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना…
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस और अखिल भारतीय विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले बिजली…
अगर बच्चे मोबाइल के पीछे भागते हैं और बात-बात पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मांग…
नवनियुक्त डी०जी०पी० महोदय द्वारा अपनी प्रथम बैठक में समस्त जनपद प्रभारियों को दिए थे निर्देश…