ऋषिकेश:- लगातार पहाड़ों में बारिश के चलते गंगा नदी का प्रवाह तेज है जिसके चलते यात्रियों को गंगा नदी में स्नान के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लेकिन आज सुबह गुजरात से आई एक महिला यात्री ऋषिकेश में गंगा स्नान करने गई थी गंगा के पानी का बहाव तेज होने के चलते व पैर फिसलने से महिला गंगा नदी में बह गई। एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर अहमदाबाद, गुजरात से यात्रियों के दल के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। आज सुबह वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और पैर फिसलने से वह तेज धारा में बह गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की।
+ There are no comments
Add yours